एप्पल के 80,000 वाले iPhone में मिलने वाला फीचर अब एंड्रॉइड फोन में भी मिलेगा सैमसंग अपने यूजर्स को इस फीचर को सबसे पहले देने वाली है हालांकि ये फीचर सभी सैमसंग यूजर्स को नहीं मिलेगा केवल उन्हें ये अपडेट मिलेगा जो एंड्रॉइड 14 OS पर हैं कंपनी बैटरी प्रोटेक्शन नाम का फीचर One UI 6.1 अपडेट में देनी वाली है. इसी पर गैलेक्सी S24 सीरीज भी बेस्ड होगी इस फीचर के तहत आपको 3 ऑप्शन मिलेंगे आप बेसिक प्रोटेक्शन, अडैप्टिव और मैक्सिमम प्रोटेक्शन में से किसी एक फीचर को चुन सकते हैं बेसिक में जैसे ही आपका फोन 100% चार्ज होगा तो ये सॉकेट से डिस्कनेक्टेड हो जाएगा. 95% पर आते ही बैटरी फिर चार्ज होने लगेगी अडैप्टिव में आपके स्लीपिंग पैटर्न के हिसाब से बैटरी चार्ज होती है मैक्सिमम प्रोटेक्शन में आपकी बैटरी 80% तक चार्ज होगी और फिर जैसे ही ये 80 से कम होगी तो दोबारा चार्जिंग शुरू हो जाएगी