सैमसंग के महंगे फोन को सस्ते में खरीदने का मौका दिया जा रहा है आप प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy S22 पर 33,000 रुपयों की बचत कर सकते हैं इस फोन को 72,999 रुपये पर लॉन्च किया गया था एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेने वालों को फोन और सस्ता मिल जाएगा इसमें 50MP + 12MP + 10MP के तीन कैमरा मिलते हैं स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8th जेन 3 चिप और 3700 एमएएच की बैटरी के साथ आता है फोन को आप 4 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं S22 और S23 में थोड़ा बहुत अंतर है. हालांकि इस प्राइस पॉइंट में S22 का मिलना एक शानदार डील है बताते चले कि S23 की कीमत 79,999 रुपये है प्रोसेसर के अलावा दोनों फोन लगभग एक जैसे हैं