सैमसंग ने इस साल फरवरी में अपनी प्रीमियम गैलेक्सी S23 सीरीज लॉन्च की थी ये सीरीज अपने 200MP कैमरा और 100x जूम की वजह से मार्केट में खूब पॉपुलर हुई अब कंपनी के नए स्मार्टफोन को लेकर अपडेट्स आने लगे हैं सभी गैलेक्सी S24 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं सैमसंग इस बार नई सीरीज में डिस्प्ले को बदलने वाली है टिपस्टर्स के मुताबिक, इस बार S24 सीरीज में आपको कर्व्ड डिस्प्ले नहीं मिलेगी कंपनी S24 सीरीज को फ्लैट डिस्प्ले के साथ लॉन्च कर सकती है फोन में 6 कैमरा आपको मिलेंगे S24 में 200MP ISOCELL सेंसर कंपनी देगी S24 सीरीज को कंपनी जनवरी में लॉन्च कर सकती है