जून 1985 में जन्मे अनस काफी कम समय में ही सना पर फिदा हो गए थे
सना और अनस की पहली मुलाकात 2017 में मक्का में हुई थी
इसीलिए बाद में सना उनसे लव के बारे में बात करने के लिए तैयार नहीं थी
अनस ने किसी तरह से सना का नंबर ढूंढा और उन्हें मैसेज करने लगे
उसके बाद सना को जानने वाले मौलवी से अनस ने बात की
तब मौलवी ने सना से बात कर दोनों को मिलवाया
30 जून को सना ने अपने शौहर मुफ्ती अनस सईद का बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं