जब सना खान ने बच्चे के लिए कही ऐसी बात, बोलकर रो पड़ीं थीं बॉलीवुड छोड़ चुकीं सना खान जल्द मां बनने वाली हैं शौहर मुफ्ती अनस सईद संग अपने पहले बच्चे के लिए वो काफी एक्साइटेड हैं इस्लाम की राह पर चलने के बाद से सना जगह-जगह इससे जुड़ी अच्छाई की ही बातें करती हैं एक इंटरव्यू में उन्होंने बच्चे को लेकर कहा था कि औलाद ही अपने मां बाप को जन्नत या जहन्नम तक ले जा सकता है सना ने कहा था अपने पेरेंट्स को आज आईलवयू बोलने के बाद आखिरत(परलोकवाद) खराद कर दी तो ऐसी औलाद का क्या फायदा उन्होंने कहा नेक औलाद मांगो जो जन्नत का जरिया बने और ये कहकर रो पड़ीं एक्ट्रेस सना अपने मां बाप की कितनी इज्जत करती हैं ये उनके इस बयान में साफ झलक रहा है बता दें कि सना ने 21 नवंबर 2020 को इस्लामिक स्कॉलर मुफ्ती अनस सैयद से सूरत में शादी कर ली थी शादी के ढाई साल बाद सना इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी एन्जॉय कर रही हैं और अपने अल्लाह का शुक्र अदा कर रही हैं