सना खान और उनके पति मुफ्ती अनस ने हाल ही में बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी अटेंड की पति-पत्नी दोनों ही अपने ट्रेडिशनल गेटअप में पार्टी में शामिल हुए पार्टी में अनस प्रेग्नेंट सना खान हाथ पकड़कर खींचते हुए दिखाई दिए प्रेगनेंसी के चलते सना को चलने में दिक्क्त हो रही थी इसके बावजूद भी अनस सना को खींचते हुए आगे बढ़ रहे थे इसी बात पर लोग गुस्से से भड़के लोगों ने सना के पति अनस पर कई कमेंट्स करते हुए उन्हें ट्रोल किया सना ने बताया कि अनस उन्हें जल्दी अंदर ले जा रहे थे ताकि वह बैठ सकें और पानी पी सकें सना ने कहा कि उन्होंने ने ही अनस से जल्दी चलने के लिए कहा था ट्रोल होने पर सना ने सभी से अपील की है कि इसे गलत तरीके से न लिया जाए