सना खान ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को क्वीट कर और अनस सैयद संग शादी कर सबको चौंका दिया था

सना अब प्रेग्नेंट हैं और प्रेग्नेंसी के फेज को खूब एंजॉय कर रही हैं

सना अब दुनियाभर में इस्लाम का प्रचार करती हुई नजर आती हैं

सना ने कुछ वक्त पहले पति अनस और ससुरालवालों का शुक्रिया अदा किया था उन्हें अपनाने के लिए

सना ने बताया कि जब वो अनस संग शादी कर रही थीं तो लोग उनके पति से उल्टी-सीधी बातें करते थे

कई लोगों ने कहा कि उनकी शादी नहीं टिक पाएगी, क्योंकि सना फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखती हैं

सना ने कहा कि लोग मेरे पति से कहते थे कि हमारी शादी 6 महीने भी नहीं टिक पाएगी

सना इस बात को बताते हुए काफी इमोशनल भी हो गई थीं

सना ने कहा कि उनके पति अनस ने किसी की बात नहीं सुनी और बहुत बड़ा स्टेप लिया

सना कहती हैं कि वो अल्लाह से सब्र देने के लिए कहती थीं, ताकि लोग गलत साबित हो सकें