'इस प्यार को क्या नाम दूं' में सनाया ईरानी को खूब पसंद किया गया सनाया ने फना फिल्म में भी छोटी सी भूमिका निभाई थी आखिरी बार सनाया को टीवी पर रंगरसिया शो में देखा गया था सनाया ने अपने करियर की शुरुआत लेफ्ट राईट लेफ्ट से की थी 'मिले जब हम तुम' के दौरान ही सनाया और मोहित सहगल करीब आए सनाया और मोहित सहगल ने एक दूसरे को लंबे वक्त तक डेट किया साल 2016 में सनाया और मोहित ने शादी कर ली सनाया ईरानी इन दिनों टीवी से दूर हैं अब म्यूजिक वीडियो और वेब सीरीज में आती हैं नजर