उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो चुका है

देश दुनिया में मौजूद सभी राम भक्त 22 जनवरी 2024 का इंतजार कर रहे हैं

इस दिन राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी और भगवान श्रीराम मंदिर में विराजेंगे

देशभर के रामभक्त इस दिन को दीपावली की तरह मनाने की तैयारी कर रहे हैं

सभी रामभक्त इस सदी की सबसे बड़ी दीपावली मनाने जा रहे हैं

इस बीच जोधपुर की सेंड कलर आर्टिस्ट कविता ने अपनी कला से भगवान श्रीराम के स्वागत की अनूठी तस्वीर पेश की है

12 घंटे तक लगातार मेहनत कर सेंड कलर से राम दरबार भक्त हनुमान व राम मंदिर खूबसूरत पेंटिंग बनाई है

पेंटिंग को देखकर विदेशी पर्यटक भी कला के कायल हो गए

आर्टिस्ट कविता ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए अपनी कला के बारे में बताया

साथ ही कविता ने कहा कि अयोध्या मे राम मंदिर बनने मुझे बहुत खुशी है

उन्होंने कहा मैंने सोच रखा था कि में भगवान श्रीराम के स्वागत की खुशी में एक भव्य खूबसूरत पेंटिंग बनाउंगी

इसलिए मैंने जोधपुर के घंटाघर को चुना जहां हर कोई भगवान राम की खूबसूरत पेंटिंग को देख सके

उन्होंने बताया सुबह 8 बजे मैंने सेंड कलर से पेंटिंग बनाना शुरू की थी

पूरे 12 घंटे में भगवान श्रीराम, सीताजी, लक्ष्मण व भक्त हनुमान जी के साथ भव्य राम मंदिर की पेंटिंग तैयार की है

सेंड कलर आर्टिस्ट कविता ने बताया कि सुबह जैसे ही मैंने राम दरबार की पेंटिंग काम शुरू की लोगों को जैसे जैसे पता चला लोग यहां पहुंच रहे हैं

जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं विदेशी पर्यटक भी भगवान श्री राम की पेंटिंग के फोटो ले रहे हैं

उन्होंने कहा हमारा भारत अब ताज महल के लिए नही सनातन धर्म के भगवान श्रीरामचंद्र के भव्य मंदिर से पहचान जा रहा है