सांडे का तेल एक प्रकार की छिपकली से निकाला जाता है

इस छिपकली का नाम सांडा है

ये खासतौर से रेगिस्तान के इलाकों में पाए जाती है

भारत में कभी कन्नोज से लेकर पूरे थार मरुस्थल तक ये पाए जाते थी

तेजी से इनके शिकार ने इन्हें अब बिलुप्ति के कगार पर ला दिया है

भारत में इन छिपकलियों के शिकार पर रोक है

हालांकि, हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में ऐसा नहीं है

वहां आज भी धड़ल्ले से इनका शिकार हो रहा है

इनकी चर्बी से तेल निकाल कर बाजार में बेचा जा रहा है

इस तेल को सांडे का तेल कहा जाता है