ट्रेन का सबसे खास अंग उसका इंजन होता है

इस इंजन को भी कई बार मदद की जरूरत पड़ती है

कई बार खराब मौसम के चलते ट्रेन को चलने में दिक्कत होती है

इन दिक्कतों को दूर करने के लिए सैंड बॉक्स की जरूरत पड़ती है

बारिश के मौसम में पटरियों पर फिसलन बढ़ जाती है

तब ट्रेन को उन पटरियों पर चलने में दिक्कत होती है

इसी दिक्कत को दूर करने में सैंड बॉक्स मदद करता है

लोकोपायलट सैंड बॉक्स से पटरियों पर रेत छिड़कते हैं

इसकी वजह से पटरियों और ट्रेन के पहियों के बीच घर्षण बढ़ जाता है

फिर ट्रेन सही रफ्तार में किसी भी मौसम में सरपट दौड़ती है