बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस संगीता बिजलानी 61 की उम्र में भी जवां और खूबसूरत दिखती हैं



एक्ट्रेस का चेहरा किसी शीशे की तरह चमकता है



उनके बाल आज भी काफी घने और हेल्दी नजर आते हैं



बता दें कि उनकी इस सुंदरता के पीछे खास ब्यूटी सीक्रेट है



संगीता खूबसूरत बने रहने के लिए किसी कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा नहीं लेती



बल्कि इसके लिए वह कुछ नेचुरल चीजों का उपयोग करती हैं



यह उन्हें अंदर से ग्लोइंग बनाए रखने में मदद करता है



यही नहीं वह अपने ब्यूटी सीक्रेट्स इंस्टाग्राम पर अक्सर शेयर करती रहती हैं



संगीता बिजलानी हमेशा हेल्दी डाइट फॉलो करती हैं



सुबह उठने के बाद वह ढेर सारा पानी पीती हैं और फिर बादाम खाती हैं



इसके अलावा बालों और त्वचा के लिए विटामिन और मिनरल्स से भरपूर डाइट फॉलो करती हैं