Image Source: payal rohatgi instagram

ये पायल और संग्राम की हल्दी की तस्वीर है.

हल्दी में रंगे हुए संग्राम पायल को गोद में उठाए नजर आए.

इस तस्वीर में संग्राम पायल की मेहंदी निहारते नजर आ रहे हैं.

ये तस्वीर संगीत फंक्शन की है, जिसमें इनकी हॉट केमिस्ट्री दिख रही है.

इस तस्वीर पायल की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही हैं.

एक-दूसरे को वरमाला पहनाते हुए दोनों काफी खुश लग रहे हैं.

शादी के बाद दोनों ताजमहल के दीदार करने पहुंचे थे.

इस दौरान उनकी रोमांटिक तस्वीर भी सामने आई.

शादी के बाद दोनों रस्म निभाते हुए भी काफी खुश नजर आ रहे हैं.

बता दें कि संग्राम और पायल ने शादी के बाद महादेव का आशीर्वाद भी लिया.