सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की लव स्टोरी बेहद फिल्मी है शोएब ने खुद ये बात कबूली थी कि सानिया ने पहली मुलाकात में भाव नहीं दिया था शोएब ने बताया था कि 2003 में दोनों की पहली मुलाकात हुई थी सानिया ने बताती हैं कि क्रिकेटर्स की इमेज कैसी थी तब ये सब जानते है, इसलिए बचकर रहना पड़ता था 2009 में सानिया और शोएब के बीच दोबारा बातचीत शुरू हो गई सानिया ने ऑटोबायॉग्राफी में जिक्र किया है कि सोहराब से जब उनकी सगाई टूटी थी उस वक्त वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ में बहुत ही बुरे दौर से गुजर रही थीं इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के होबार्ट में जब दोनों की मुलाकात हुई तो एक-दूसरे के करीब आ गए सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने एक साल तक डेट किया 2010 में सानिया और शोएब ने रिश्ते को नया नाम देते हुए निकाह कर लिया