क्या आपने सानिया मिर्जा का ये अवतार देखा सानिया मिर्जा का जलवा सिर्फ टेनिस कोर्ट में ही नहीं फैशन में भी चलता है सानिया हमेशा खुद को दूसरों से अलग रखती हैं समय-समय पर अपनी फोटो फैन्स के लिये अपलोड करती दिखाई देती हैं सानिया मिर्जा का स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक सानिया मिर्जा कई एक्ट्रेसेस और मॉडल्स को मात देती नजर आती हैं सानिया मिर्जा का स्टाइल स्टेटमेंट किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है सानिया को सजने-संवरने का शौक बचपन से ही था सानिया फिट होने के साथ-साथ बेहत खूबसूरत भी हैं सानिया मिर्जा ने क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की है