शोएब मलिक को सना जावेद से निकाह कर काफी हेट मिली है पाकिस्तानी मीडिया में भी उनकी शादी को लेकर काफी चर्चा है पाकिस्तानी जर्नलिस्ट नईम हनीफ ने शोएब के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बात की उन्होंने बताया कि 3 साल पहले सना-शोएब एक रियलिटी शो में मिले जहां मिलते ही दोनों को एक दूसरे का साथ अच्छा लगा शोएब मलिक अक्सर प्रोड्यूसर्स को उनके साथ सना को भी लाने को कहते थे सानिया को अफेयर के बारे में पता चला तो उन्होंने शोएब के घरवालों को बताया जहां सानिया-शोएब की शादी को बचाने वे दुबई भी आए 2019 में भी सानिया ने शोएब को रंगे हाथों गलत कॉन्टेंट के साथ पकड़ा था जिसके चलते शोएब को इंग्लैंड में हो रहे वर्ल्डकप को बीच में छोड़कर आना पड़ा था