कुछ समय पहले सानिया ने इंटरनेशनल टेनिस से सन्यास लेने की भी घोषणा की थी सानिया का जन्म 15 नवंबर 1986 को मुंबई में हुआ उनका होमटाउन हैदराबाद है सानिया की स्कूलिंग एनएएसआर स्कूल हैदराबाद से हुई है न्होंने सेंट मेरीज कॉलेज, हैदराबाद से ग्रेजुएशन किया है सानिया ने 6 साल की उम्र से टेनिस खेलना शुरू कर दिया था सानिया ने 10 सिंगल्स और 13 डबल्स टाइटल जूनियर प्लेयर के तौर पर जीते सानिया को अर्जुन अवॉर्ड, पद्मश्री, राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड, पद्म भूषण मिल चुका है उन्होंने 2002 के एशियन गेम्स में मिक्स डबल्स में ब्रांज मेडल जीता था सोनिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके चाहने वाले करोड़ों में हैं.