पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने तीसरी शादी कर ली है यह शादी काफी चर्चा में चल रही है उनकी नई दुल्हन सना जावेद ने हाल ही में ब्राइडल फोटोशूट करवाया है सना ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं दो अलग अलग खूबसूरत लहंगों में एक्ट्रेस काफी हसीन लग रही हैं सना ने तस्वीरों के लिए शर्माते हुए पोज दिए हैं फैंस सना की इन तस्वीरों को पसंद कर रहे हैं वहीं काफी यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया है किसी यूजर ने लिखा कि सना कैसा भी शूट कराएं, उनको अब प्यार नहीं मिलेगा एक और कमेंट में था, 'किसी का दिल तोड़कर मुस्कुराना अच्छा नहीं होता'