शोएब मलिक ने सना जावेद से तीसरी शादी कर ली है जिसके चलते भारत और पाकिस्तान दोनों से उनको हेट मिल रही है इसी बीच एक और पाकिस्तानी एक्ट्रेस का स्टेटमेंट काफी वायरल हो रहा है सईदा इम्तियाज ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा उन्होंने कहा कि पाक के हालात देखने के बाद वे यहां शादी नहीं करेंगी उन्होंने ये भी कहा कि यहां शादी नहीं शादियां होती हैं सईदा ने लिखा कि वे किसी और मुल्क में ढूंढ लेंगी क्योंकि उनके मुताबिक पीएम की तरह यहां पर लोग बीवियां बदलते हैं सईदा के इस बयान को लोग सना-शोएब के निकाह से जोड़ रहे हैं हालांकि सईदा ने अपने नोट में किसी का भी नाम मेंशन नहीं किया है