सानिया मिर्जा अपनी फैमिली संग मदीना में उमराह करने पहुंची, इस दौरान वो बुर्का में दिखाई दीं सानिया ने मदीना की खूबसूरत छलक इस वीडियो में दिखाई है सानिया मिर्जा बुर्का पहने, नो-मेकअप लुक में भी खूबसूरत लगीं उमराह करने पहुंची सानिया बेटे इजहान के संग काफी खुश नजर आईं सानिया की बेटे इजहान के संग इस दौरान शानदार बॉन्डिंग देखने को मिली सानिया बेटे इजहान और भांजी संग बुर्का पहने मिरर सेल्फी लेती दिखीं सानिया के संग मदीना उमराह करने उनकी मां, बहन अनम और उनके पति असद अजहरुद्दीन भी पहुंचे सानिया ने मदीना में बेटे इजहान संग पोज दिया मदीना में सानिया मिर्जा का द ओबेरॉय में ग्रैंड वेलकम हुआ