'तलाक' और 'खुला' में क्या है अंतर? भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक अलग हो गए हैं इस बीच सानिया मिर्जा के पिता ने बताया कि यह तलाक नहीं बल्कि खुला था क्या आपको पता है कि तलाक और खुला के बीच क्या अंतर होता है इस्लाम में तलाक देने की प्रथा है, जिसमें तीन तरीकों से तलाक दिया जाता है इनमें तलाक-ए-अहसन, तलाक-ए-हसन और तलाक-ए-बिद्दत के नाम शामिल हैं अब तलाक-ए-बिद्दत को गैरकानूनी माना जाता है, जिसे तीन तलाक भी कहा जाता है खुला की बात करें तो ये तलाक का ही दूसरा रूप है, लेकिन फिर भी दोनों में अंतर है तलाक में एक मुस्लिम पति अपनी पत्नी को तलाक देकर अलग हो जाता है खुला में मुस्लिम महिलाएं खुद अपनी मर्जी से पति से अलग होती हैं