औरतों के पीरियड्स से जुड़े इस प्रोडक्ट का आविष्कार दरअसल पुरुषों के लिए किया गया था दुनिया का सबसे पहला डिस्पोजल सैनिटरी पैड फ्रांस की नर्सों ने... प्रथम विश्व युद्ध के दौरान घायल हुए सैनिकों की... एक्सेसिव ब्लीडिंग को रोकने के लिए तैयार किया था ये नैपकिन बहुत जल्दी खून को सोख लेता था सैनिटरी पैड फ्रांस के घायल सैनिकों के लिए तैयार किया गया था उसके बाद फ्रांस में काम करने वाली नर्सों ने... इस पैड को पीरियड के दौरान यूज करना शुरू कर दिया इसके बाद 1888 में कॉटेक्स ने युद्ध में यूज किए गए पैड्स के मॉडल के... आधार पर सैनिटरी टावल्स फॉर लेडीज के नाम से सैनिटरी पैड का निर्माण शुरू कर दिया हालांकि, जॉनसन एंड जॉनसन ने 2 साल पहले 1886 में ही... लिस्टर्स टावल्स नाम से डिस्पोजेबल नैपकिन्स का निर्माण शुरू कर दिया था