शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम की तीन शादियां हुईं थीं नीलिमा की पहली शादी पंकज कपूर से हुई, फिर राजेश खट्टर से और आखिर में रजा अली खान से कमल हासन की दो बार शादी हो चुकी है लेकिन कमल दो शादी के बाद एक्ट्रेस गौतमी के साथ लिव इन में आ गए थे करण सिंह ग्रोवर की तीन शादी हो चुकी हैं करण ने बिपाशा बसु से तीसरी शादी की है साउथ के एक्टर नरेश की चौथी शादी पवित्रा लोकेश से हुई है वहीं पवित्रा लोकेश की एक्टर नरेश से ये तीसरी शादी है संजय दत्त ने अभी तक तीन शादी की हैं संजय दत्त की तीसरी पत्नी का नाम मान्यता दत्त है