बॉलीवुड के स्टार हीरो हैं संजू बाबा संजय दत्त संजय दत्त ड्रग्स की लत के शिकार हो चुके हैं संजय कई तरह के ड्रग्स के हैवी डोज़ ले चुके हैं संजय दत्त ने पहली बार ड्रग्स अपने पिता से नाराज होकर और दूसरी बार मां की बीमारी के चलते लिया इसके बाद अंजय दत्त को ड्रग्स की बुरी लत लग गई संजय दत्त को अपने इस 12 साल के एडिक्शन से निकलने में बहुत मुश्किल हुई अमेरिका के डॉक्टर्स भी उन्हें देखकर हैरान थे संजय दत्त जब बिना कुछ खाए-पिए दो दिन तक सोते रहे तन उन्हें धक्का लगा उन्होंने तब ठान ली कि वो इससे छुटकारा पाकर ही रहेंगे संजय दत्त ने अपनी इच्छाशक्ति को मज़बूत बनाए रखा