दूरदर्शन पर रामानन्द सागर कृत रामायण को दोबारा दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया जा रहा है
आज आपको रामायण के किरदारों में से एक राम के प्रिय भाई भरत के बारे में बताते हैं
इस किरदार को एक्टर संजय जोग ने प्रस्तुत किया था
जब वो सिर्फ 40 साल के थे उनकी मौत हो गई थी,उनकी मौत का कारण लीवर फेल होना था
लीवर फेल होने के कारण 27 नवंबर 1995 में उनका निधन हुआ था
संजय का जन्म महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था और मुंबई से उन्होंने एक्टिंग सीखी थी
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1976 में मराठी फिल्म सिपला से की थी
खबरों के मुताबिक संजय को रामायण में पहले लक्ष्मण के रोल के लिए चुना गया था
इस किरदार को निभाने के लिए उन्होंने मना कर दिया,फिर उन्हें भरत का किरदार मिला