संजू सैमसन वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड में जगह नहीं बना पाए. भारतीय टीम में बतौर विकेटकीपर ईशान किशन और केएल राहुल को चुना गया है. वहीं, तिलक वर्मा वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे. हालांकि, तिलक वर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया है. भारतीय टीम में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को जगह नहीं मिली है. इसके अलावा युजवेन्द्र चहल का चयन वर्ल्ड टीम में नहीं किया गया. वहीं, रवि अश्विन भी अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे. इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर को वर्ल्ड कप टीम के लिए नहीं चुना गया. वहीं, यशस्वी जयसवाल को भी वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली. वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है.