Image Source: Pixabay

क्रिसमस का नाम सुनते ही लाल रंग के कपड़े और टोपी पहने सफेद दाढ़ी वाले सैंटा क्लॉज की याद आ जाती है

Image Source: Pixabay

ऐसा माना जाता है कि क्रिसमस पर रात के समय सैंटा क्लॉज 8 बारहसिंघों वाली गाड़ी पर बैठकर आते हैं और गिफ्ट बांटते हैं

Image Source: Pixabay

आइए आज सैंटा क्लॉज की पूरी कहानी जानते हैं

Image Source: Pixabay

ब्रूट इंडिया के मुताबिक, सैंटा क्लॉज का जन्म तुर्की के मायरा शहर में हुआ था और उनका असली नाम सैंट निकोलस था

Image Source: Pixabay

उनका जन्म एक धनी परिवार में हुआ था और सेंट निकोलस काफी दयालु स्वभाव के थे

Image Source: Pixabay

ऐसा कहा जाता है कि सैंटा क्लॉज ने विरासत में मिली अपनी सारी संपत्ति दान कर दी थी

Image Source: Pixabay

गरीबों एवं बीमारों की सेवा करने के लिए वह ग्रामीणों इलाकों में चले गए

Image Source: Pixabay

सैंटा क्लॉज को लेकर कई कहानियां प्रचलित हैं उनमें से एक यह है कि उन्होंने तीन बहनों को गुलामी और वैश्यावृत्ति में जाने से बचाया था

Image Source: Pixabay

सैंटा क्लॉज ने लड़कियों के पिता को उनकी शादी करने के लिए आर्थिक मदद की थी

Image Source: Pixabay

सैंटा क्लॉज अपने दयालु और मदद करने वाले व्यवहार को लेकर काफी लोकप्रिय हो गए

Image Source: Pixabay

उनको बच्चों और नाविकों का रक्षक कहा जाने लगा

Image Source: Pixabay

सेंट निकोलस की प्रसिद्धि बहुत फैल गई और उन्हें क्लॉज कहा जाने लगा. कैथोलिक चर्च में उन्हें सेंट का ओहदा दिया गया

Image Source: Pixabay

इस तरह उनका नाम सेंट क्लॉज पड़ा और बाद में उन्हें सैंटा क्लॉस के नाम से जाना जाने लगा

Image Source: Freepik

6 दिसंबर को सेंट निकोलस दिवस मनाया जाता है