Sanya Malhotra की एक्टिंग के साथ साथ फैशन का भी जवाब नहीं सान्या मल्होत्रा की पॉपुलैरिटी दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है लोग उनकी एक्टिंग को पसंद करते हैं अब फैशन के भी दीवाने हो गए हैं वैसे सान्या 'दंगल' के बाद फिल्म 'बधाई हो' में भी काम कर चुकी हैं अपनी एक्टिंग के अलावा सान्या को उनकी खूबसूरती और स्टाइल के लिए भी जाना जाता है सान्या ट्रडिशनल से लेकर वेस्टर्न तक हर तरह के कपड़ों में अच्छी लगती हैं सान्या के सिंपल लुक करीना-मलाइका के फैशन को भी टक्कर देते हैं सान्या की फिल्म मीनाक्षी सुंदरेश्वर नेटफ्लिक्स पर नंबर 1 ट्रेंडिंग है सान्या का इस लुक को आप आसानी से कॉपी कर सकते हैं सान्या मल्होत्रा 'दंगल', 'बधाई हो', 'पटाखा', और 'पगलैट' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं सान्या अपने लुक्स में सादगी और कर्ली बालों से जान डाल देती हैं