सपना की अदाओं और ठुमकों पर बॉलीवुड स्टार्स भी फिदा हैं सपना चौधरी जब महज 11 साल की थी तब उनके पिता की मौत हो गई पिता के गुजरने के बाद सपना के घर में पैसे की तंगी हो गई सपना को मजबूरी में पुरे घर की जिम्मेदारी उठानी पड़ी सपना ने पिता की मौत के बाद अपने घर को चलाने के लिए डांस करना शुरू किया था डांस की वजह से सपना की पढ़ाई बीच में ही रूक गई मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सपना ने सिर्फ 8वीं क्लास तक पढ़ाई की है पिता की मौत के बाद सपना ने स्टेज पर डांस परफोर्मेंस करनी शुरू कर दी थी सपना का असली नाम सुष्मिता था सपना ने अपने नाम को बदलकर सपना रखा था