सपना चौधरी, वीर से जब पहली बार मिली थीं तो वो उन्हें पसंद नहीं थे सपना बाद में वीर में रुचि लेने लग गई थीं, लेकिन उनके साथ ऐसा नहीं था सपना ने वीर के बारे में बात करते हुए कहा था कि वो किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं वीर के पास लेखन, मॉडलिंग और एक्टिंग समेत कई बड़े प्रोजेक्ट हैं सपना ने बताया 2015 और 2016 के बीच हिसार में एक इवेंट में वो वीर से मिली थीं सपना को पहली बार में वीर खडूस लगे थे सपना कहती हैं वीर ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें किसी से मजाक करना और बात करना पसंद नहीं दूसरी बार वीर से सपना एक अवॉर्ड शो में मिलीं, तब उन्होंने इग्नोर कर दिया सपना ने जब पहली बार वीर से बात की तो समझ आया वो कैसे हैं उसके बाद वीर और सपना ने एक दूसरे को समझना शुरू किया और प्यार परवान चढ़ गया