सपना चौधरी और वीर साहू दोनों मैरिड लाइफ में खुश हैं, लेकिन फैंस हमेशा ये जानना चाहते हैं कि दोनों की पहली मुलाकात कहां हुई थी सपना ने एक इंटरव्यू के दौरान वीर साहू संग पहली मुलाकात पर खुलकर बात की थी सपना ने कहा था पहली मुलाकात में वीर बिल्कुल पसंद नहीं आए थे वीर से सपना पहली बार 2015 और 2016 में हिसार के लाडवा गोशाला के कार्यक्रम में मिली थीं सपना ने कहा वीर ऐसे व्यक्ति थे जिन्हें किसी से बात करना पसंद नहीं था दूसरी बार एक अवॉर्ड शो में वीर से सपना मिली थीं वीर ने तब सपना को इग्नोर कर दिया था जब सपना ने वीर से बात की तो वो शरमा गए उस दौरान सपना को समझ आया कि वीर खडूस नहीं हैं सपना को लगा कि वीर ऐसे इंसान हैं जिनसे दूर नहीं जा सकतीं