सपना चौधरी को हर जगह के गली-मोहल्ले का बच्चा-बच्चा जानता है

सपना ने करियर की शुरुआत स्टेज परफॉर्मेंस से की थी

अब सपना को डांसर, सिंगर और स्टेज परफॉर्मर के तौर पर पूरी दुनिया जानती है

12 की उम्र में सपना ने स्टेज शो करना शुरू कर दिया था, जिसके बाद वो कई विवादों में फंसी

इन विवादों और गालियों से तंग आकर सपना ने आत्महत्या करने कोशिश की

2016 में सपना ने 6 पन्नों का सुसाइड नोट लिखकर जहर खा लिया था

सपना को गंभीर हातल में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था

बड़ी मुश्किल से डॉक्टरों ने सपना की जान बचाई थी

सपना के एक गाने को लेकर विवाद हुआ था, उन पर जातिवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगा था

सपना के खिलाफ मामचा दर्ज हुआ था, बदनामी के डर से उन्होंने जहर खा लिया था