सपना चौधरी आए दिन अपने लटकों-झटकों से फैंस को एंटरटेन करती नजर आती हैं हाल ही में सपना चौधरी को सनी देओल स्टाइल में डांस करते देखा गया दरअसल सपना का सॉन्ग है बलम मेरा सनी देओल ने करे फेल वीडियो में सपना को सनी देओल का हुक स्टेप करते हुए देखा जा रहा है सपना जीत फिल्म के यारा ओ यारा सॉन्ग में सनी जैसे डांस करते हैं वैसे ही डांस करती दिख रही हैं सपना की सोशल मीडिया पर भी शानदार फैन फॉलोइंग है इंस्टाग्राम पर सपना को 5.2 मिलियन फॉलोवर्स फॉलो करते हैं सपना तो वैसे हरियाणा और पंजाब के साइड पहले से पॉपुलर थीं लेकिन बिग बॉस में एंट्री के बाद से सपना की पॉपुलैरिटी में चार चांद लग गई बिग बॉस के बाद सपना का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन भी देखने को मिला सपना चौधरी अब फिटनेस फ्रिक भी हो चुकी हैं