सपना का नाम आज छोटा-छोटा बच्चा जानता है

सपना ने छोटी सी उम्र में ही मेहनत करना शुरु कर दिया था

आज उन्होंने एक अच्छा मुकाम हासिल कर लिया है

शायद ही कोई पार्टी होगी, जिसमें सपना के हरियाणवी गाने ना चलते हो

सपना का वो कौन सा गाना था, जिसने उन्हें हरियाणवी क्वीन बना दिया

सपना का हरियाणवी गाना 'ढाई लीटर दूध' उनका पहला गाना था

लोगों को ये गाना बहुत पसंद आया था

ये उनके करियर के शुरूआती दिनों का गाना था

इसके बाद उनके कई गाने आए और वो भी जबरदस्त हिट हो गए