हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जहां सपना का लुक फैंस को दीवाना बना रहा है दरअसल एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पर रेड सैटन साड़ी में कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं पोस्ट शेयर कर सपना ने लिखा मेरी खूबसूरती को बयां करने का एलिगेंट तरीका जिसपर फैंस ने कमेंट कर लिखा जस्ट लुकिंग लाइक ए वॉव लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने रेड साड़ी के साथ कंट्रास्ट लाइट येलो ब्लाउज पेयर किया था हाथों में सपना ने साड़ी के मैचिंग की चूड़ियां पहन रखी थी कान में झुमका और गले में नेकलेस एक्ट्रेस की खूबसूरती में चार चांद लगा था वहीं सपना ने ओपन हेयर के साथ सटल मेकअप कर अपने लुक को कंप्लीट किया सपना साड़ी पहनने की बेहद शौकीन हैं,एक्ट्रेस पहले भी साड़ी में तस्वीरें पोस्ट कर अपनी आदाओं से फैंस को दिवाना बना चुकी हैं