सपना चौधरी पहले इंस्पेक्टर बनना चाहती थीं लेकिन सपना चौधरी डांसर बन गईं सपना ने कहा था कि उन्हें डांस करना बेहद पसंद था हालांकि, डांसिंग को कभी अपना करियर बनाएंगी इस बारे में नहीं सोचा था सपना के पिता के निधन के बाद इंस्पेक्टर बनने का सपना टूट गया आर्थिक तंगी की वजह से सपना ने अपने शौक को पेशा बना लिया सपना ने एक रागिनी गाई थी, जिस पर काफी विवाद हुआ था सपना के खिलाफ फेसबुक पर काफी कुछ लिखा गया था इन सबसे दुखी होकर देसी क्वीन ने जहर खा लिया था लेकिन सपना की जान बन गई और काफी दिनों तक ICU में रहीं जहर खाने की घटना के बाद सपना और पॉपुलर हो गईं