सपना चौधरी के पास स्टारडम हासिल करने के बाद भी क्यों नहीं था फोन?, स्लाइड्स के जरिए जानें

सपना चौधरी की पॉपुलैरिटी किसी बड़े सेलिब्रेटी से कम नहीं है

सपना ने अपनी मेहनत के दम पर दुनियाभर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है

पिता के निधन के बाद 13-14 साल की सपना पर परिवार का सारा भार आ गया था

ऐसे में परिवार का खर्च चलाने के लिए सपना ने रागिनी गाना और डांस करना शुरू किया

Image Source: Sapna Choudhary Instagram

सपना के इस स्ट्रगल के दौरान उनकी मां ने उन्हें होन नहीं दिया था

सपना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें फोन बिग बॉस से बाहर आने के बाद मिला

सपना ने कहा कि वो फोन जिसे वो अपना कह सकती थीं उन्हें बहुत लेट मिला

सपना ने कहा कि उनकी मां उन्हें फोन नहीं देती थी, क्योंकि सारा काम उनकी मां ही हैंडल करती थीं

सपना ने कहा कि उन्होंने बिग बॉस से आने के बाद जिद करके फोन लिया सपना कहतीं वो कहीं भी जाती थीं कुछ भी करतीं थी लेकिन उनकी मां उन्हें फोन नहीं देती थीं