सारा अली खान और विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जरा हटके जरा बचके की जमकर प्रमोशन कर रहे हैं फिल्म के प्रमोशन के लिए हाल ही में सारा और विक्की राजस्थान पहुंचे राजस्थान में विक्की और सारा 170 लोगों वाले परिवार के संग मस्ती करते और चूल्हे की रोटी का आनंद लेते दिखे सारा और विक्की इस दौरान जयपुर भी पहुंचे, जहां वो बांधनी दुपट्टे की शॉपिंग करते दिखे सारा ने विक्की के संग मिलकर जयपुर में जुत्ती की शॉपिंग भी की विक्की और सारा ने राजस्थान की सड़कों पर जमकर मटरगश्ती की सारा और विक्की की फिल्म जरा हटके जरा बचके के ट्रेलर को फैंस ने खूब पसंद किया फिल्म का सॉन्ग तू है तो मुझे और क्या चाहिए भी इन दिनों ट्रेंड कर रहा है विक्की और सारा की ये फिल्म 2 जून को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी पहली बार बड़े पर्दे पर विक्की और सारा की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलेगी