सारा अली खान का फैशन सेंस लोगों को अक्सर काफी पसंद आता है वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल सारा किसी भी लुक को आसानी से कैरी कर लेती हैं अब सारा ने दोबारा एक ट्रेडिशनल लुक में जलवा बिखेरा है सारा ने एक बेहद ही स्टनिंग येलो लहंगा पहना है सारा का ये लहंगा करीब 1 लाख 55 हजार का है सारा ने मैचिंग चोकर और चूड़ियां पहन कर लुक कंप्लीट किया वेवी हेयर और नो मेकअप लुक के साथ बेहद ही खूबसूरत लगीं कैप्शन में उन्होंने लिखा कि लहंगा पहन वो अपनी पास्ट लाइफ के सपने देख रही हैं उन्होंने ये भी कहा कि सपने में वे जोधा हैं लोगों को सारा का ये रॉयल लुक बेहद ही पसंद आया