बॉलीवुड स्टार सारा अली खान ट्रैवेलिंग की शौकीन हैं सारा फिलहाल हिमाचल के स्पीति में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं इंस्टाग्राम पर सारा ने स्पीति घाटी से शानदार तस्वीरें शेयर की हैं ठंड से बचने के लिए सारा ब्लैक एंड व्हाइट विंटर वियर में नजर आईं खूबसूरत नजारों के साथ ही सारा पराठों का लुत्फ उठाती भी नजर आईं सारा ने कैप्शन में लिखा कि वह पहाड़ों पर कॉफी के सहारे चलती रहीं सारा को हमेशा से ही पहाड़ों और वादियों ने अट्रैक्ट किया है अब तक सारा कई बार ट्रैकिंग कर चुकी हैं सारा अली खान काफी अडवेंचरस हैं कभी भी प्लानिंग कर सारा अपने फ्रेंड्स या फैमिली के साथ ट्रिप पर निकल जाती हैं