सारा अली खान की गिनती बेशक आज बॉलीवुड की फिट एक्ट्रेस में होती है लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब सारा अली खान गंभीर बीमारी से जूझ चुकी हैं सारा अली खान ने जब डेब्यू नहीं किया था उससे पहले काफी फैट हुआ करती थीं उस वक्त सारा का वेट लगभग 100 किलो पहुंचने वाला था सारा जब स्टूडेंट थीं तो उनका वेट 96 किलो के करीब था सारा का इतना वेट होना नॉर्मल नहीं था ऐसे में चेकअप करवाया गया चेकअप में पता चला कि सारा पीसीओडी जैसी बीमारी से ग्रस्त हैं लेकिन जब सारा ने एक्टिंग को करियर के तौर पर चुना तो वेट लॉस करने के बारे में सोचा सारा के लिए आसान तो नहीं था लेकिन उन्होंने डाइट पर ध्यान देना शुरू किया सारा ने मुश्किल से वर्कआउट किया सारा की मेहनत ही है वो अब वो फैट से फिट हो गई हैं