सारा अली खान हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के प्रमुख नए चेहरों में शामिल हैं



उन्होंने अपने पांच साल के करियर में चार-पांच फिल्मों में ही काम किया है



लेकिन उन्होंने कम समय में ही अपना काफी नाम बना लिया है



सारा एक्टर सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी हैं



आपको बता दें कि सारा पटौदी के नवाब की फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं



परिवार की पहचान से इतर उन्होंने अपने काम से भी कमाई की है



अभी वह फैंटा, वीट, पूमा और गार्नियर लाइट जैसे ब्रांड को एंडोर्स कर रही हैं



इस साल उनकी एक फिल्म आ चुकी है और दो कतार में हैं



इस तरह सारा हर साल अभी 6 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर रही हैं



इस मोटी कमाई के दम पर उन्होंने 5 साल के करियर में ही करीब 50 करोड़ रुपये की नेटवर्थ बना ली है