ट्विंकल खन्ना का बचपन माता पिता के झगड़े देख कर बीता है राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया जिंदगी आपसी कशमकश में गुजरी हालांकि उन्होंने तलाक कभी नहीं लिया आमिर खान की बेटी ईरा खान ने भी अपने माता पिता का तलाक देखा पलक तिवारी ने भी अपना परिवार बिखरता देखा मॉम श्वेता तिवारी उनके पापा राजा चौधरी से अलग हो गई थीं काजोल जब 4 साल की थी तब उनकी मां तनुजा और पिता शोमू का तलाक हो गया था शाहिद कपूर की मॉम नीलिमा अजीम जब पंकज कपूर से अलग हुई थीं तब शाहिद महज 3 साल के थे अर्जुन कपूर के दिल में भी काफी जख्म हैं उनका बचपन उनकी मॉम के बिना कटा इससे पहले अर्जुन कपूर ने अपनी मॉम और डैड को अलग होते हुए देखा था सारा और इब्राहिम दोनों बेहद छोटे थे जब सैफ अली खान और अमृता सिंह अलग हो गए थे सारा अली खान को सिर्फ उनकी मॉम ने पालकर बड़ा किया