सारा अली खान ने मां के साथ शेयर की वेकेशन फोटो सारा अली खान इटली में अपनी छुट्टियां एंजॉय कर रही हैं फोटो में सारा ग्रीन कलर के क्रॉप टॉप पोज देते नज़र आ रही हैं सारा ने अपनी दोस्त के साथ भी शेयर की फोटो मां बेटी की जोड़ी इंटरनेट यूजर्स को भी बहुत पसंद आ रही हैं सारा का हर लुक है निराला सारा आखिरी बार फिल्म अतरंगी रे में नजर आई थीं सारा की आने वाली फिल्म गैसलाइट इन गुजरात है फिल्म में सारा विक्रांत मैसी के साथ नजर आएंगी विक्रात और सारा पहली बार बड़े पर्दे पर स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे