बिग बॉस के घर में किसी न किसी कंटेस्टेंट को अपना जीवनसाथी मिल जाता है या फर किसी कंटेस्टेंट को घर के बाहर दोबारा अपना जीवनसाथी किसी में दिखता है सारा खान से अपनी शादी खत्म करने के बाद अली मर्चेंट ने 2 नवंबर को अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड अंदलीब जैदी से शादी कर ली शालीन भनोट से रिश्ता खत्म करने के बाद दलजीत कौर ने निखिल पटेल से मार्च में शादी की है उपेन पटेल से रिश्ता खत्म होने के बाद करिश्मा तन्ना ने बिजनेसमैन वरुण बंगेरा से शादी कर ली है काम्या ने शलभ डांग से शादी की है इससे पहले इनके हसबैंड बंटी नेगी थे गौहर खान ने साल 2020 में ज़ैद दरबार से शादी की थी इससे पहले वे कुशाल टंडन के साथ रिलेशनशिप में थीं अली मर्चेंट के साथ रिश्ता खत्म करने के बाद सारा खान अब अपने बॉयफ्रेंड शांतनु राजे के साथ लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप में हैं उम्मीद है कि सारा खान और शांतनु राजे जल्द ही एक दूसरे से शादी कर लेंगे बिग बॉस ओटीटी 1 विनर दिव्या अग्रवाल और अपूर्वा पडगांवकर अगले साल शादी करने वाले हैं