भारत में नदियों को मां का नाम दिया गया है

भारत में गंगा नदी को सबसे पवित्र माना गया है

हालांकि, ऋग्वेद में सबसे पवित्र नदी का जिक्र किया गया है

गंगा स्नान भारत की मुख्य परंपरा है

ऋग्वेद में, सरस्वती नदी को सबसे पवित्र नदी माना गया है

सरस्वती नदी को समृद्धि, ज्ञान, शक्ति का प्रतीक माना है

सरस्वती नदी का ऋग्वेदीय संस्कृति में महत्त्वपूर्ण स्थान है

ऋग्वेद के कई सूक्तों में सरस्वती नदी की महिमा का मंडन है

यह नदी अब आधिकारिक रूप से विलुप्त हो चुकी है

बहुत सारे इतिहासकार, पुरातत्वविद और वैज्ञानिक के इस पर अलग-अलग मत हैं