हिंदू धर्म में देवी सरस्वती को विद्या की देवी कहा गया है



इसलिए खास तौर पर छात्र उनका पूजन करते हैं



हिंदू धर्म में कहा गया है कि अगर देवी सरस्वती प्रसन्न हो जाएं



तो वे मूर्ख काे भी विद्वान बनने का वरदान दे देती हैं.



जानें कि छात्र किस तरह से देवी सरस्वती का पूजन करें



बुद्धि और विद्या का आशीर्वाद पाने के लिए प्रतिदिन पीले रंग के पुष्प चढ़ाकर पूजा करें.



पूजा में विशेष रूप से केसर अथवा पीले चंदन के तिलक का प्रयोग करें.



बच्चों को मां सरस्वती के मूल मंत्र 'ॐ ऎं सरस्वत्यै ऎं नमः' सिखाएं



मां की पूजा में पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं



प्रतिदिन पढ़ाई आरंभ करने से पहले मां सरस्वती का ध्यान करें