भारत की प्रमुख तीन नदियां गंगा, यमुना और सरस्वती हैं.



लेकिन क्या आपको पता है सरस्वती नदी भारत के उत्तराखण्ड राज्य से बहने वाले एक हिमालयाई नदी है.



माणा गांव उत्तराखंड में अलंकनंदा और सरस्वती का संगम स्थल है.



जो केशव प्रयाग के तट पर बद्रीनाथ धाम से 3 किलोमीटर की दूरी पर बसा है.



सरस्वती नदी हरियाणा, पंजाब व राजस्थान से होकर बहती थी और कच्छ के रण में जाकर अरब सागर में मिलती थी.



लेकिन अब ये नदी विलुप्त हो गई है. अब ये नदी नहीं दिखती.



माना जाता है गणेश जी के श्राप से इस नदी का दिखना बंद हो गया था.



पुराणों में बताया गया है कि यह नदी आज भी बह रही है. लेकिन आज ये नदी किसी को दिखाई नहीं देती है



सैकड़ों साल पहले धरती पर थी लेकिन आज यह नदी विलुप्त हो चुकी है. इसलिए ये नदी अब दिखाई नहीं देती है.