हिंदू धर्म में मां सरवस्ती को विद्या और ज्ञान के देवी के रूप में पूजा जाता है.



धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, 24 घंटे में एक बार



देवी सरस्वती व्यक्ति की जुबान पर जरूर बैठती हैं.



जुबान पर देवी सरस्वती के विराजने का मतलब है कि



व्यक्ति के द्वारा बोली गई बात का सच होना.



आइए जानते हैं कि दिन के किस समय जुबान पर सरस्वती मां विराजती हैं.



हिंदू धर्म में ब्रह्म मुहूर्त को शक्तिशाली और प्रभावशाली समय माना जाता है.



ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 3 बजकर 10 मिनट से सुबह 3 बजकर 15 मिनट तक



के समय को बहुत ही शुभ माना जाता है.



कहा जाता है कि इस समय बोली जाने वाली बात सत्य साबित हो जाती है.



यानी सच्चे मन से बोली गई और सोची गई बात सत्य सिद्ध हो सकती है.