साड़ी पहनने से ज्यादा जरूरी होता है उसे अच्छे से संभालना साड़ी पहनने के वैसे तो बहुत स्टाइल हैं इन टिप्स को ट्राई करके आप साड़ी में स्टाइलिश दिख सकती हैं कुर्गी स्टाइल साड़ी: इसे कोडागु स्टाइल ड्रेपिंग भी कहा जाता है बेल्टेड साड़ी ड्रेप मोनोटोन साड़ी लुक कॉकटेल साड़ी ड्रेप फॉर्मल साड़ी ड्रेप मिनिमल पार्टी लुक फेस्टिव साड़ी लुक.